12 से 15 घंटे हो रहे बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश
बीबीगंज, जौनपुर।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
क्षेत्र में बारिश न होने और भीसण गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति कोढ़ में खाज का काम कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बनती जा रही है।शाहगंज 132 केवीए से पोषित 33/11 केवीए गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र के कोपा फीडर का हाल बेहाल है।

जिसके चलते ग्रामीणों में हाहाकार मचा है। अपूर्ति के दौरान फॉल्ट भी सितम ढाह रहा है। बिजली सप्लाई व्यवस्था हर घंटे में जवाब दे रही है। हर दिन 12 से 15 घंटे बिजली उपभोक्ताओं से दूर रह रही है। बिजली संकट से त्राहिमाम मचा है।विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए रोस्टर के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके कारण गर्मी और बिजली की कटौती ने लोगों को परेशान करके रख दिया है।

कोपा फीडर अंर्तगत बिजली नहीं मिलने के कारण उपभोक्ताओं को उमसभरी गर्मी में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि कहने के लिए रोस्टर तो बनाया गया है, लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदारों की मनमानी के चलते इस नियम व समय का कोई मतलब नहीं है। जब मन में आया विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है।उमस भरी गर्मी ने दिन का चैन व रात की नींद तक हराम कर दी है। रोस्टर से विद्युत आपूर्ति का कोई प्लान तैयार नहीं है।

कोपा फीडर के संदीप जायसवाल, सूर्यलाल चौहान, आलोक सिंह, डॉ. पप्पू रिजवी, शिवा शर्मा, शनि यादव, सत्येन्द्र चौहान, आकाश साहू, गोलू, सोनी, रोहित गुप्ता, सुरेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, सैय्यद राशिद अली, नाजिश फातिमा आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर कभी अत्यधिक ओवरलोड तो कभी तार टूटने या फिर कभी फाल्ट की समस्या मरम्मत किए जाने की बात कहकर टाल जाते हैं।

कटौती के बाद बिजली आपूर्ति कितनी देर में चालू की जाएगी। इसका कोई हिसाब-किताब या जबाव उपभोक्ताओं को नहीं चल पाता। फीडर पर ओवरलोड होने से कुछ फीडरों में एक साथ विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है।

अवर अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कोपा फीडर पर ब्रेकडाउन की लगातार शिकायत सामने आ रही है। जानकारी लेने पर एसएसओ और लाइनमैन सही जानकारी नहीं देते हैं। गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एक एसएसओ की शिकायत मिल रही है। जल्द ही उसकी जांच करवाकर कार्यवाई की जाएगी।








