179 शिक्षकों की भर्ती में बड़ा घोटाला उजागर
बलिया।
तहलका 24×7
यूपी के बलिया जिले में 179 शिक्षकों की भर्ती में बड़ा घोटाला सामने आया है। मामले में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह और उनके कार्यकाल के पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने अपने दो साल के कार्यकाल में संस्कृत माध्यमिक और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 179 पदों पर शिक्षकों, परिचारकों, लिपिकों की की नियुक्तियों की जांच में पाया गया कि नियुक्तियों से जुड़ी मूल फाइलें कार्यालय में मौजूद ही नहीं हैं। संजय कुमार कुंवर (वैयक्तिक सहायक), अजय सिंह (वरिष्ठ सहायक), मैनुद्दीन (उर्दू अनुवादक) और शिवानंद तिवारी (प्रधान लिपिक) आरोपी कर्मचारियों में शामिल हैं।

गौरतलब है कि नोटिस जारी करने के बाद मैनुद्दीन ने केवल 7 और संजय कुमार ने 15 फाइलें जमा की। जमा की गई फाइलों में भी छाया प्रति के रूप में अधिकांश दस्तावेज थे। जांच में पता चला कि तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह और अन्य कर्मचारियों ने विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों से मिलीभगत कर वेतन मंजूरी के आदेश जारी किए।

इससे कोषागार से करोड़ों रुपए का अवैध भुगतान कराया गया। यही नहीं साक्ष्य मिटाने के लिए संबंधित फाइलें गायब कर दी गईं।संयुक्त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मंडल ने मूल फाइलें उपलब्ध न होने की स्थिति में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।








