18 हजार फुट की ऊंचाई पर फ्लाइट का इंजन हुआ फेल, दिल्ली में कराई गई एमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
जयपुर-देहरादून रुट की इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट का 18 हजार फुट पर एक इंजन फेल हो गया। फ्लाइट में 70 पैसेंजर सवार थे। प्लेन की दिल्ली एयरपोर्ट पर एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खराब इंजन के साथ प्लेन हवा में करीब 30 मिनट रहा।

इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने जयपुर एयरपोर्ट से शाम पांच बजकर 55 मिनट पर देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से विमान ने तय वक्त से 40 मिनट देरी से छह बजकर 35 मिनट पर देहरादून के लिए उड़ान भरी। इसके करीब 25 मिनट बाद ही विमान के इंजन में खराबी आ गई। पायलट ने दिल्ली के ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से संपर्क कर विमान की एमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी।

इसके करीब 30 मिनट बाद फ्लाइट को एमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मिली। फ्लाइट रात करीब आठ बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हो सका। इस दौरान पैसेंजर्स की सांसें फूली रहीं। सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल में लाया गया। फिर उन्हें दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया।








