जौनपुर : शनिवार को B4U के भोजपुरी चैनल पर रिलीज हो रही है भोजपुरी फिल्म “नई रस्में नई कस्में”
# शाहगंज के अधिकांश क्षेत्र में भोजपुरी फिल्म “नई रस्में नई कस्में” की हुई है शूटिंग
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
शाहगंज क्षेत्र के अधिकांश मनोरम स्थलों पर शूट हुई श्री गणेशा फिल्म्स प्रोडक्शन एवं B4U मोशन पिक्चर्स के संयुक्त बैनर तले भोजपुरी फिल्म “नई रस्मे नई कस्मे” शनिवार 27 फरवरी को शाम 6 बजे B4U के भोजपुरी चैनल पर रिलीज हो रही है।
पारम्परिक फैमिली ड्रामा पर आधारित भोजपुरी फिल्म “नई रस्मे नई कस्मे” के ट्रेलर ने पहले ही खूब सुर्खियां बटोर ली है।
“तहलका 24×7” से विशेष बातचीत के दौरान प्रसिद्ध गजल गायक व चरित्र अभिनेता अवनीश तिवारी ने भोजपुरी फिल्म “नई रस्में नई कस्में” के बारे में विस्तार से बताया कि यह फिल्म एक पारंपरिक फैमिली ड्रामा पर आधारित है जिसकी सम्पूर्ण शूटिंग शाहगंज के कई स्थानों पर जैसे समैसा आश्रम, डॉक्टर सावित्री मिश्रा हॉस्पिटल, आजमगढ़ मार्ग स्थित पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल के फार्म हाउस, कौड़ियां चौराहा, मौर्या पुस्तक भंडार के आवास समेत तमाम जगहों पर शूट हुई है।
इस फिल्म के डायरेक्टर अरुण तिवारी व प्रोड्यूसर संदीप सिंह हैं। फिल्म में बतौर हीरो नमन अरोड़ा व हीरोइन नीलू सिंह, अवनीश तिवारी, जेपी सिंह, कमलकांत मिश्रा समेत शाहगंज के कई युवक व युवतियों ने अभिनय किया है। फिल्म के ट्रेलर ने बहुत पहले ही अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ दिया है अब पूरी फिल्म B4U के भोजपुरी चैनल पर 27 फरवरी की सांय 6 बजे धमाल मचाने वाली है।
Feb 27, 2021