जौनपुर : प्राचीन महादेव मंदिर का हुआ मनमोहक सौंदर्यीकरण
# शीतला माता, हनुमान जी एवं शिव परिवार की मूर्ति का विधि-विधान से हुआ स्थापना
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
नगर के जेसीस चौक स्थित महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शीतला माता, बजरंगबली एंव शिव परिवार की मूर्ति का स्थापना विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। बुधवार से अखण्ड पाठ प्रारम्भ होकर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूर्णाहुति के लिए धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मूर्ति स्थापना से पूर्व सभी मूर्तियों की आकर्षक शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली गई। शोभायात्रा जेसीस चौक से प्रारम्भ होकर मेन रोड होते हुए कोतवाली चौराहा, घास मंडी रोड व पुरानी बाजार से होते हुए आजमगढ़ रोड होते हुए महादेव मंदिर पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में महिलाएं व पुरुष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाजे गाजे लेकर चल रहे थे। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, पालिकाध्यक्ष गीता जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सिंपू अग्रहरि, नीके लाल अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, भोला अग्रहरि समेत तमाम धर्मप्रेमी मौजूद रहे।
Mar 11, 2021