जौनपुर : राजकीय महिला महाविद्यालय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिक क्रीड़ा समारोह में 100मीटर और 200मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा रिंका यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रस्साकशी प्रतियोगिता में कला संकाय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान कॉमर्स संकाय की टीम को मिला।
100×4 रिले रेस में कॉमर्स संकाय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रिंका यादव 2nd स्थान अंजनी मौर्य और तीसरा स्थान हरशिता श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। गोला फेंक में प्रथम स्थान राधिका यादव, दूसरा स्थान सुजाता यादव और तीसरा स्थान रिंका यादव ने प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. नूर तलअत ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और बधाई दी। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. संजय कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ मोती चंद यादव, प्रो. संजय कुमार, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ.संदीप कुमार, प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो. अविनाश चंद्र यादव, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ.रवि प्रकाश, डॉ सर्वजीत, डॉ. पूजा गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्रा, चंद्रमौली मिश्रा, शिखा त्रिगुणायत, सुरेश कुमार, संतोष कुमार, रत्नेश कुमार, योगेंद्र प्रताप आदि लोग उपस्थित रहे।
Mar 11, 2021