जौनपुर : चार दिवसीय नौ कुन्डीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ, निकाली गई कलश यात्रा
बदलापुर।
प्रियंका श्रीवास्तव
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत तियरा गांव स्थित माॅ शारदा इंटर कॉलेज के प्रबंधक ओम प्रकाश उर्फ बबलू तिवारी द्वारा चार दिवसीय नौ कुन्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारम्भ पूर्व सपा विधायक ओमप्रकाश उर्फ बाबा दूबे द्वारा कलश उठाकर किया गया। इस दौरान कन्याओं ने अपने सिर पर कलश लेकर गांव के श्रीब्रम्ह बाबा मंदिर से जल भरकर तियरा बाजार स्थित शिवाला पर जलाभिषेक किया।
कार्यक्रम के मुख्य जजमान प्रेमसागर तिवारी रहे। वहीं शान्ति कुन्ज हरिद्वार से आए कथा वाचक ऊषा शर्मा, पुष्पा दीदी, रामलखन शर्मा, राजेश जायसवाल रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद तिवारी, रामसागर तिवारी प्रधानाचार्य, डाॅ मलय तिवारी, बिजयनाथ पाल, रमाशंकर यादव आदि रहे।
Mar 11, 2021