जौनपुर : बिजली विभाग की बकाया वसूली टीम ने वसूले साढ़े अट्ठारह लाख रुपये, 45 बड़े बकायेदारों का कटा कनेक्शन
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
बिजली विभाग की बकाया वसूली टीम ने खेतासराय गुरैनी में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 18 लाख 50 हजार रूपए की वसूली किया और बकाया न जमा करने 45 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया। वहीं 174 लोगों ने पंजीयन करा कर एकमुश्त समाधान योजना के तहत छूट का लाभ उठाया। टीम में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता संतोष यादव, पुनीत सिंह स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
Mar 11, 2021