जौनपुर : किशोरी से छेड़खानी करने वाला अरोपी गिरफ्तार
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
नगर से सटे एक गांव की नाबालिग किशोरी से गांव के युवक ने छेड़खानी की जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट व धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुदकमा दर्ज कर आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी बुधवार की देर शाम घर से सब्जी लेने के लिए बाजार जा रही थी। सन्नाटे में अकेले किशोरी को देख युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जिसका विरोध करने पर युवक ने उसकी पिटाई कर दिया। किसी को बताने पर दुराचार करने व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी फूले राजभर पुत्र पब्बर पर मारपीट, धमकी सहित दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। गुरुवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Mar 11, 2021