जौनपुर : दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, अवैध शराब कारोबारियों में मची खलबली
# सोंगर ईट भट्टे पर पुलिस की छापेमारी में 30 लीटर कच्ची शराब, 150लीटर लहन व उपकरण बरामद
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के सोंगर ईट भट्टे पर कच्ची शराब के ठिकाने का पर्दाफाश किया है। शराब तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद किया है। मौके से दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया।
प्रभारी निरीक्षक रजेश कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस पेट्रोलिंग पर थी, रविवार की शाम 6:30 बजे सोंगर ईट भट्टे पर छापेमारी की गई तो 30 लीटर अवैध शराब और 150 लीटर लहन के अलावा शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। पुलिस ने बुद्धवे भगत पुत्र धनी भगत थाना चान्हो जिला रांची, झारखण्ड और सुकरा उराव पुत्र स्वचारो उराव निवासी बद्री चान्हो झारखण्ड को गिरफ़्तार कर लिया। सोमवार को आबकारी एक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया। छापेमारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजेश यादव, एसआई अरुण पांडेय, जितेंद्र सिंह यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार सरोज, संदीप यादव आदि शामिल रहे। Mar 22, 2021