24 लाख नकदी व तमंचा के साथ दो जुआरी गिरफ्तार
गाजीपुर।
तहलका 24×7
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में रामपुर मांझा पुलिस ने जुआ खेलने के आरोपीयों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में विनोद कुमार शर्मा पुत्र स्व. अमर नाथ शर्मा निवासी सुधाकर रोड खजुरी थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी व हनुमान प्रसाद चौरसिया पुत्र मुकुन्द लाल चौरसिया निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर जनपद वाराणसी को बुढ़ऊ बाबा मंदिर के समीप बन्दशुदा विद्यालय ग्राम चकेरी थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर से चौबीस लाख पच्चीस हजार रूपये नगदी, दो पैकेट ताश के पत्ते, एक गमछा व दो तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो मोबाईल व के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम व आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी रही।








