26 छात्रों को मिला एनसीसी में “ए” प्रमाण पत्र
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
देशभक्ति के जज्बे के साथ जरूरत पड़ने पर देश की सीमा पर अपने कौशल दिखाने का हौसला रखने वाले 26 एनसीसी कैडेटों को दो वर्ष का प्रशिक्षण लेने के बाद बुधवार को ए प्रमाण पत्र दिया गया।

100 यूपी बटालियन एनसीसी वाराणसी के तत्वावधान में प्रशिक्षण लेने वाले नेशनल इण्टर कॉलेज पिण्डरा के 26 छात्रों को ए प्रमाण पत्र कैडेट्स एक समारोह के दौरान वितरण किया गया। सभी कैडेट्स को प्रमाण पत्र बटालियन की कमान अधिकारी कर्नल इला वर्मा ने दिया। सेकेंड अफसर अरविंद राय ने बताया कि इस प्रमाण पत्र से छात्रों को नौकरी में वरीयता मिलने के साथ सेना भर्ती में भी वरीयता मिलेगी।

इस दौरान मेजर एके सिंह, सेकेण्ड आफिसर अरविन्द कुमार राय, थर्ड आफिसर राजकुमार, सुनील, सुबेदार, मेजर कानाराम जाट, जेसीओ अभिषेक राय व पीआई के स्टाफ मौजूद रहे।








