12.1 C
Delhi
Monday, January 12, 2026

50 हजार की घूस लेते दरोगा गिरफ्तार

50 हजार की घूस लेते दरोगा गिरफ्तार

# एंटी करप्शन टीम ने मिठाई की दुकान से दबोचा, केस में धाराएं घटाने के बदले मांग रहा था रिश्वत

महाराजगंज।
तहलका 24×7 
                जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दरोगा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी दरोगा दहेज उत्पीड़न के एक मामले में आरोपी पर लगी धाराएं कम करने के बदले पैसे मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद गोरखपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया।
कोतवाली में तैनात मो. अशरफ खान मूल रुप से गाजीपुर जिले का निवासी है और वर्ष 2019 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। बाना कोतवाली क्षेत्र के गांव पकड़ी खुर्द निवासी सइदुल्लाह के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच मो. अशरफ खान कर रहा था। आरोप है कि मामले को कमजोर करने और धाराएं कम करने के लिए दरोगा ने आरोपी से 50 हजार रुपये की मांग की।
काफी मिन्नतों के बाद भी रकम कम नहीं होने पर आरोपी ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया।एंटी करप्शन टीम प्रभारी शिव मनोहर यादव ने बताया कि शिकायत सत्यापित करने के बाद आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई।शिकायतकर्ता को पवन स्वीट्स शॉप पर दरोगा को बुलाने के लिए कहा गया। टीम के सदस्य पहले से ही दुकान पर आम ग्राहकों की तरह बैठ गए और चाय पीते रहे।
पांच सदस्यीय टीम दो हिस्सों में बंटकर निगरानी करती रही।निर्धारित समय पर दरोगा बाइक से दुकान पर पहुंचा। शिकायतकर्ता के इशारे पर जैसे ही उसने कुर्सी पर बैठे दरोगा को 500-500 के नोटों की गड्डी सौंपी टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे काबू में किया। तलाशी में उसके पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

राष्ट्रीय युवा दिवस पर 501 कंबल वितरित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर 501 कंबल वितरित # स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुआ भव्य आयोजन अखण्ड नगर, सुल्तानपुर। दीपक जायसवाल  तहलका 24x7    ...

More Articles Like This