70 साल पुराने मकान गिरे, महिला की मौत
वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ, यहां 70 साल पुराने दो मकान धराशायी हो गए। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, कई लोग मलबे में दब गए। प्रशासन ने गेट नंबर चार को बंद कर दिया। गेट नंबर एक और दो से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है।
हादसा खोआ गली चौराहे के पास स्थित मकानों के गिरने से हुआ। मकान बहुत पुराने और जर्जर हो चुके थे, जिनकी नींव में बारिश का पानी भर जाने के कारण घटना हुई। राहत कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी हुई है। अब तक पांच से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसमें एक पुलिस का जवनऔर दो महिलाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से बात की और मृत महिला के प्रति संवेदना व्यक्त की। घायलों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश भी दिए। पुलिस ने मलबे में दबे समवभी लोगों को निकालने का दावा किया है, एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई।
घटना प्रशासन की लापरवाही और जर्जर मकानों की ओर ध्यान न देने की वजह से बताया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन अब मामले की जांच कर रहा है और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।