13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

 8 दिन में 5वीं बार स्टेडियम को उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप

 8 दिन में 5वीं बार स्टेडियम को उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप

# मेल में लिखा- क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष और सीएम को भी मार देंगे                     

जयपुर। 
तहलका 24×7
               राजस्थान खेल परिषद के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरे मेल आने का सिलसिला लगातार जारी है। अब एक बार फिर क्रीड़ा परिषद की मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया, इसमें मेल भेजने वाले शख्स ने खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है।बता दें कि इससे पहले सात दिन में चार बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।
18 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच होना है, ऐसे में इन धमकी भरे मेल ने खेल परिषद प्रशासन और पुलिस की भी चिंता बढ़ा दी है। राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने बताया कि गुरुवार को परिषद की आधिकारिक मेल आईडी पर एक और धमकी भरा मेल आया है।इसमें स्टेडियम को उड़ाने के साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई है। मेल में लिखा है कि नीरज के पवन की हत्या करके उसके टुकड़े सूटकेस में बंद कर देंगे। पुलिस पकड़ने पर हम खुद को मानसिक रूप से बीमार बताकर छूट जाएंगे।
मेल भेजने वाले शख्स का दावा है कि उनके पास पहले से मानसिक बीमारी का डॉक्टर का सर्टिफिकेट है। इसमें लिखा है कि पुलिस सो रही है, वह कुछ नहीं कर सकती। अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी हत्या कर देंगे।राजस्थान राज्य खेल परिषद की आधिकारिक मेल आईडी पर 14 मई को आए मेल में पाकिस्तान से पंगा नहीं लेने की धमकी दी गई। इससे पहले 8 मई, 12 मई और 13 मई को भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 8 मई को आए धमकी भरे मेल में ऑपरेशन सिंदूर के बदले स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जबकि 13 मई को मेल में हैदराबाद की एक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी।
ऐसे में सात दिन में चार बार धमकियां मिली हैं। अब पांचवीं बार धमकी भरा मेल आया है। क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। स्टेडियम को उड़ाने के साथ ही 14 मई को आए मेल में अस्पतालों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे गार्ड तैनात किए गए हैं।
इससे पहले जयपुर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने और फ्लाइट में बम होने की धमकियां मिल चुकी हैं। 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ने की धमकी मिली थी तब जयपुर मेट्रो की आईडी पर मेल भेजकर ऑपेरशन सिंदूर के बदले मेट्रो को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। इससे पहले 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This