9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे
# वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग
नूंह, हरियाणा।
तहलका 24×7 
                 जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर देर रात श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। हादसे में बस में सवार नौ लोग जिंदा जल गए, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हादसे का शिकार लोग चंडीगढ़ और पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो मथुरा और वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे थे। बस में करीब 60 लोग सवार थे। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। जब बस नूंह जिले के तावडू कस्बे के पास कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई।

बस में सवार सरोज ने बताया “हम लोगों ने टूरिस्ट बस को किराये पर लेकर बनारस, मथुरा और वृंदावन दर्शन के लिए निकले। बस में 60 लोग सवार थे। हम सभी नजदीकी रिश्तेदार हैं। जो पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले है। जब हम दर्शन कर वापस लौट रहे थे, देर रात बस के पिछले हिस्से में आग की लपटें दिखाई दी। जिसका ड्राइवर को पता ही नहीं चला।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वो खेत में काम कर रहे थे।देर रात करीब डेढ़ बजे उन्होंने देखा कि चलती बस में आग लगी हुई है। बस के पिछले हिस्से से तेज लपटें निकल रही थी। ग्रामीणों ने आवाज लगाकर बस चालक को बस रोकने को कहा, लेकिन बस चालक का इस तरफ ध्यान नहीं गया। इसके बाद एक युवक ने बाइक से बस का पीछा किया और बस के आगे बाइक लगाकर बस रुकवाई।

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया और बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से झुलसे लोगों को पास के अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। करीब दो दर्जन घायल हैं। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

                                    






