23.1 C
Delhi
Wednesday, October 8, 2025

अखिलेश यादव, आजम खां की मुलाकात, एक दूसरे के हाथ पकड़कर चले साथ

अखिलेश यादव, आजम खां की मुलाकात, एक दूसरे के हाथ पकड़कर चले साथ

रामपुर।
तहलका 24×7
               सपा प्रमुख, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने रामपुर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर सीधे जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में उतारा गया, जहां खुद आजम खां ने पहुंचकर उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों एक ही कार से आजम खां के घर पहुंचे। खास बात यह रही कि घर के अंदर सिर्फ अखिलेश यादव और आजम खां ही गए।आजम खां की जेल से रिहाई के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है।
लगभग तीन साल बाद दोनों आमने-सामने बैठे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में संगठन से जुड़े अहम मुद्दों और आपसी गिले-शिकवे पर चर्चा हो सकती है। साथ ही अखिलेश यादव ने आजम खां की सेहत का हालचाल भी जाना अखिलेश यादव के आगमन से पहले ही यूनिवर्सिटी और आजम खां के घर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। तीन मजिस्ट्रेट और सीओ स्तर के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।
कई रास्तों और दुकानों को बंद करा दिया गया।जौहर यूनिवर्सिटी के बाहर सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगते रहे। जिलाध्यक्ष समेत तमाम वरिष्ठ नेता यूनिवर्सिटी परिसर में पहले से मौजूद थे। पुलिस और खुफिया विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए रहा। नेता द्वय की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली, इस मुलाकात को सपा कार्यकर्ता संगठन में नई ऊर्जा के रूप में देख रहे हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

परिषदीय विद्यालयों में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

परिषदीय विद्यालयों में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा पिंडरा, वाराणसी।  नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This