अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल, हालत गम्भीर
चांदा, सुलतानपुर।
उपेन्द्र सिंह
तहलका 24×7
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

चांदा कोतवाली क्षेत्र के शिवाला चौराहे के मरकहवा पुल के समीप तेज गति अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घायल की पहचान अभिषेक सिंह पुत्र श्रीराम सिंह निवासी गुप्तीपुर बिजेथुआ, सुरापुर के रुप हुई है। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर कमैचा लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अभिषेक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी कोइरीपुर वेद प्रकाश शर्मा वाहन की तलाश में जुटे रहे।








