अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर में अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना रविवार रात की है।बताया जाता है कि जमापुर फूलपुर निवासी मोहित राजभर (21) रविवार रात नथईपुर गया था, वहां से लौटते वक्त सुखदेवपुर रामपुर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर युवक पेड़ से टकरा गया।

जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आस पास के लोग तुरंत उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिंडरा ले गए जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।








