44 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

अयोध्या एयरपोर्ट को मिली 6.46 करोड़ की नोटिस

अयोध्या एयरपोर्ट को मिली 6.46 करोड़ की नोटिस

अयोध्या। 
तहलका 24×7 
               महर्षि बाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अब कर के दायरे में आ गया। शासन के निर्देश के बाद नगर निगम ने अयोध्या एयरपोर्ट को 6.46 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।नोटिस के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने अगर एक माह के भीतर कोई आपत्ति नहीं जताई तो उनसे कर की अदायगी कराई जाएगी।
गत दिनों अयोध्या नगर निगम के विस्तार के बाद जीआईएस सर्वे हुआ था। उस दौरान नगर के रिहायशी व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की माप-जोख हुई। यह भी तय हुआ था कि सर्वे के मुताबिक ही लोगों को अपना कर जमा करना होगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 का अब एयरपोर्ट को नोटिस दिया गया है।
सर्वे में सामने आया है कि एयरपोर्ट की कुल भूमि तीन करोड़ 57 लाख, 62 हजार 760 वर्ग फीट है। इसमें 45 हजार वर्ग फीट में निर्माण है बाकी तीन करोड़ 57 लाख, 17 हजार 760 वर्ग फीट खुला क्षेत्र है। निर्माण वाले एरिया का 75 पैसे वर्ग फीट व खुले क्षेत्र पर 15 पैसे वर्ग फीट के हिसाब से संपत्ति कर लगाया गया है। इसमें तीन करोड़, 23 लाख, 48 हजार 484 रुपये गृह कर व इतना ही जलकर शामिल है। कुल छह करोड़, 46 लाख, 96 हजार 968 रुपये का नोटिस जारी किया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37438412
Total Visitors
428
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर 

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर  शाहगंज, जौनपुर।  सौरभ आर्य  तहलका 24x7               कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे...

More Articles Like This