अश्लील डांस मामले में नप गए मैनपुर के एसडीएम
# गरियाबंद कलेक्टर ने लिया एक्शन
गरियाबंद, छत्तीसगढ़।
तहलका 24×7
जिले के उरमाल इलाके में हो रहे अश्लील डांस को रुकवाने की बजाय उसमें डांस करना मैनपुर के एसडीएम को भारी पड़ गया। कलेक्टर बीएस उईके ने एसडीएम तुलसीदास मरकाम को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया, उसके बाद उन्हें पद से हटाते हुए कलेक्टर कार्यालय से अटैच कर दिया।अश्लील डांस का यह मामला चार दिन पुराना है। मैनपुर के रुमाल में 5 से 9 जनवरी तक नृत्य का आयोजन किया गया था।

इस दौरान एसडीएम तुलसीदास मरकाम को अश्लील डांस की जानकारी मिली तो वह वहां गए और अश्लील डांस रुकवाने की बजाय डांस का आनंद लेने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद गरियाबंद के कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर उन्हें कार्यालय से अटैच किया गया।

कलेक्टर ने यह एक्शन छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण के तहत लिया है। उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह घटना प्रशासनिक मर्यादा और लोक व्यवस्था पर गलत असर डालती है। इसलिए एसडीएम तुलसीदास मरकाम के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। स्पष्ट किया कि अगर 24 घंटे के अंदर इस मामले में संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है तो तुलसीदास मरकाम के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने तहसीलदार और देवभोग के थाना प्रभारी को संयुक्त जांच प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले में संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।








