22.1 C
Delhi
Monday, November 3, 2025

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब

# फक्कड़ बाबा की कुटिया और भारती विद्यापीठ परिसर में गूंजे छठ के गीत

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
              लोक आस्था के महापर्व डाला छठ का पावन उत्सव सोमवार की शाम श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए खेतासराय के विभिन्न घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। फक्कड़ बाबा की कुटिया, गोरारी गांव से पूनम राय के नेतृत्व में भारती विद्यापीठ परिसर स्थित तालाब सहित आसपास के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा रहा।
शाम ढलते ही जब सूर्य पश्चिम दिशा में जाने लगा, तो घाटों पर उपस्थित व्रती महिलाओं ने पारंपरिक गीतों की मधुर स्वर लहरियों के बीच अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। ‘केलवा जे हरि हाथे ना’ और ‘छठ मईया आइलें अंगना’ जैसे भक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। फक्कड़ बाबा की कुटिया पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। भक्तों ने छठी माता की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की।
वहीं भारती विद्यापीठ परिसर में स्थानीय समिति की ओर से विशेष सजावट की गई थी। नगर पंचायत की तरफ से टेंट, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई थी। रंग-बिरंगी झालरों, दीपों और फूलों से सजे घाटों पर व्रती महिलाओं ने व्रत विधान के अनुसार दूध, गन्ना, ठेकुआ और फल अर्पित किए।व्रती पूजा रावत लगभग 600 मीटर की दूरी दंडवत करते हुए घाट पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि यह पर्व सूर्य उपासना, जल और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।
चार दिनों तक व्रती स्नान, उपवास और शुद्ध आहार का पालन करते हैं। सोमवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन होगा। छठ पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। नगर पंचायत की ओर से घाटों की साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए गए थे। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घाटों का निरीक्षण करते रहे। घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तैनात रहा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अलका मौर्या, मनीष गुप्ता, वीरेंद्र पाण्डेय, सुरेंद्र पाण्डेय, सीताराम फलहारी बाबा, सतीश यादव, अजय साहू बब्लू, राजेश राय, शांति भूषण मिश्रा, मनोज शर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, संजय विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल, बृज कुमार यादव, रविन्द्र यादव आपदा मित्र सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी मौर्या ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This