17.1 C
Delhi
Saturday, November 22, 2025

अस्मा कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अस्मा कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

# 533 छात्राओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, डॉ. इरम फिरदोस ने दी सलाह

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
             पाराकमाल गांव स्थित अस्मा इण्टर कॉलेज में सोमवार को हबीब हॉस्पिटल खेतासराय के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं, अभिभावकों और ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक मौलाना अब्दुल वहीद कासमी ने फीता काटकर किया।
स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन, पीसीओडी सहित अन्य जांच की गई। चिकित्सकों की टीम ने छात्राओं को संतुलित आहार, स्वच्छता, नियमित व्यायाम और बदलते मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरुक रहने की सलाह दी। शिविर में चिकित्सक डॉ. इरम फिरदोस ने बताया कि बदलती दिनचर्या और मौसम के प्रभाव में किशोरियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण से बीमारियों की समय रहते पहचान हो जाती है।उन्होंने बताया कि कई छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी, पीसीओडी और कम वजन जैसी समस्याएं पाई गईं, जिनके लिए आवश्यक उपचार और आगे की जांच की सलाह दी गई।विद्यालय के प्रबंधक मौलाना अब्दुल वहीद कासमी ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर छात्रों के स्वस्थ भविष्य के लिए बेहद उपयोगी हैं।
उन्होंने चिकित्सक टीम का आभार व्यक्त किया। शिविर में कुल 533 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।इस अवसर पर मो. फरहान, फ़ैजी नोमानी, मो. आसिफ, मालती गुप्ता, मनीषा, कविता, आफरीन, हफीजुल्लाह आदि लोगों ने शिविर में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक विद्यालय के संचालक अम्मार वहीद ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This