35.1 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

आत्मघाती हमले में मारे गए डिप्टी गवर्नर के जनाजे में विस्फोट, 11 लोगों की मौत

आत्मघाती हमले में मारे गए डिप्टी गवर्नर के जनाजे में विस्फोट, 11 लोगों की मौत

अफगानिस्तान। 
तहलका 24×7 
            अफगानिस्तान के बदख्शान प्रांत के पूर्व डिप्टी गवर्नर के अंतिम संस्कार स्थल के पास गुरुवार को हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, धमाका बदख्शान के फैजाबाद स्थित नवाबी मस्जिद में हुआ। हमलावरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।बता दें, बदख्शान के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी की मंगलवार सुबह एक आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी।
बदख्शान की प्रांतीय राजधानी फैजाबाद में हुए हमले में डिप्टी गवर्नर के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी और 10 अन्य लोग घायल हुए थे।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को अहमदी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर के अनुसार, गुरुवार को नबावी मस्जिद के पास हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में तालिबान का एक पूर्व पुलिस अधिकारी भी शामिल था और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ताकोर ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संचार एवं संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बगलान के पूर्व पुलिस प्रमुख सफीउल्लाह समीम गुरुवार को विस्फोट में मारे गए।
फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मंगलवार को हुए कार बम विस्फोट की जिम्मेदारी सशस्त्र समूह आईएसआईएल ने ली थी। वहीं विस्फोट के बाद तालिबान के सुरक्षा बलों ने आईएसआईएल के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37407919
Total Visitors
435
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This