19.1 C
Delhi
Wednesday, November 5, 2025

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्यार और शादी, अब पति ने कर दी पत्नी की हत्या

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्यार और शादी, अब पति ने कर दी पत्नी की हत्या

रायबरेली। 
तहलका 24×7
               जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद हत्या को सामान्य मौत दिखाने के लिये उसे स्वयं जिला अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में महिला की दम घुटने से मौत होने का पता चला।
जानकारी के अनुसार, राहुल नाम का युवक थाना कोतवाली नगर के छोटी बाजार निकट राधा कृष्ण मंदिर के पास का रहने वाला है। कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर राहुल और गोंडा की रहने वाली तनु के बीच दोस्ती हुई, फिर दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों लखनऊ आ गए, उसके बाद राहुल तनु को दिल्ली ले गया। जहां दोनों 6 महीने तक रहने के बाद रायबरेली पहुंचकर अखिलेश्वरी देवी मंदिर में शादी कर ली।
बीते गुरुवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को विवाद हुआ। जिसके बाद राहुल ने अपने रिश्तेदार विनोद माली के साथ मिलकर पत्नी तनु की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने तनु को मृत घोषित कर दिया।
सीओ नगर अमित सिंह ने बताया कि 12 जून को एक युवती मृत हालत में जिला अस्पताल लाई गई थी।
उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, तो राहुल ने तनु की गला दबाकर की हत्या कर दी। फिलहाल पति व एक अन्य आरोपी की गिरफ्तार कर लिया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This