एसआईआर में गायब 26 हजार से अधिक वोटरों का कराएं आवेदन
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
जेसी मार्डन चिल्ड्रेन हाईस्कूल कलापुर में रविवार को आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडल प्रभारी डा. राम सूरत बिंद ने कहा कि एसआईआर में सदर विधानसभा के 26 हजार से अधिक वोटरों का नाम गायब हो गया है। जिसमें मृतक, लापता, अन्यत्र गमन आदि वोटर सामिल है। जिनका पता लगाकर वास्तविक मतदाताओं का नाम जुड़वाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।

इस काम में पूरे मनोयोग से लगकर दस दिनों के भीतर शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जितने भी मतदाताओं का नाम एसआईआर में गायब है, उनमें 70 फीसदी वोट भाजपा के हैं। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय यादव और संचालन प्रफुल्ल चंद्र मौर्य ने किया।

इस मौके पर अजय सिंह, डा. कमला प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र मिश्र, महेंद्र सिंह, राम सबद बिंद, बलिहारी राजभर, मनोज सिंह, इंद्रजीत विश्वकर्मा, डा. इंदसेन मौर्य, दिग्विजय सिंह, बबलू, शिवम गुप्ता, जवाहर लाल, पप्पू यादव, अमित मोदनवाल, जितेन्द्र कुमार अग्रवाल, मोहित बिंद, सुभागी मौर्य, सरोजा पाठक आदि मौजूद रहे।








