एसडीएम ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण
शाहगंज, जौनपुर।
एख़लाक खान
तहलका 24×7
उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी खुटहन ने गुरुवार को निजामपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के औचक निरीक्षण से कुछ समय के लिए विद्यालय में अफरा-तफरी का महौल हो गया।

एसडीएम ने विद्यालय में छात्र पंजिका, छात्रों की उपस्थिति, विद्यालय भवन, कक्षाओं में छात्रों के बैठने की व्यवस्था के साथ पेयजल, मिड डे मील व साफ सफाई देखा। उप जिलाधिकारी ने कक्षा में पहुंचकर छात्रों से भोजन और पढ़ाई की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से विषय से संबंधित कई सवाल पूछे जिसका बच्चों से जबाव सुनकर संतुष्ट दिखे।