कभी सदन से बाहर फेंके जाने वाले विजेंद्र गुप्ता का आप विधायकों पर बड़ा एक्शन
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
विधानसभा से आतिशी समेत 12 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी विधायक उप राज्यपाल विनय सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा कर रहे थे। आप का आरोप है कि सीएम के कार्यालय से बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर को हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई है। इसी मुद्दे पर सदन में हंगामा होने लगा। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 12 विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया और मार्शल बुलाकर उन्हें बाहर कर दिया।

विजेंद्र गुप्ता ने मार्शल से कहा “फॉलो द ऑर्डर” और फिर सभी विधायकों को बाहर किया गया। ये विधायक विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और नारेबाजी करते रहे। उनके हाथ में अंबेडकर की तस्वीर भी रही। सस्पेंड होने वाले विधायकों में सोमदत्त, जननैल सिंह, मुकेश अहलावत और चौधरी जुबैर भी हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान आतिशी ने मीडिया से बात की और कहा कि ‘बीजेपी ने आंबेडकर के फोटो की जगह मोदी जी की तस्वीर लगा दी है। सीएम कार्यालय, विधानसभा, कार्यकर्ताओं के ऑफिस में हर जगह तस्वीर बदली गई है।

आपको अहंकार हो गया है। आपको क्या लगता है नरेंद्र मोदी आंबेडकर की जगह ले लेंगे। हम ऐसा नहीं होने देंगे।बता दें कि पहले से ही माना जा रहा था कि सदन हंगामेदार होने वाला है, क्योंकि बीजेपी कैग की रिपोर्ट पेश करने वाली है। इसके पहले ही आप ने भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीर का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया। वहीं आप के आरोपों पर बीजेपी का कहना है कि तस्वीर हटाई नहीं गई बल्कि दूसरी जगह लगाई गई है। आप ने बीजेपी के दावों पर कहा कि आलोचना से घिरने के बाद आनन फानन में हटाई गई तस्वीर दूसरी दीवारों पर लगाई गई है।








