26.1 C
Delhi
Saturday, October 4, 2025

करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

गोरखपुर।
तहलका 24×7
               जिले के पाली विकासखंड में चाचा-भतीजे की करंट लगने से मौत हो गई। घटना नगर पंचायत घघसरा के डुमरी में बिजली के लटके तार की चपेट में आने से हुई। परिजनों और पड़ोसियों ने आनन-फानन में दोनों को पास के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों शव को रास्ते में रखकर विभागीय जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे।
उप जिलाधिकारी सहजनवा और नगर पंचायत अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किए। क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचकर कानून व्यवस्था की दुहाई देकर  किसी तरह पोस्टमार्टम भेजने के लिए लोगों को राजी किया। मृतकों में बेलास (55) और उनका भतीजा चंद्रकेश (35) हैं, जो पाली विकासखंड के धोबही गांव के रहने वाले थे। बताते हैं कि चंद्रकेश बिजली का केबल सही कर रहा था, तभी लोहे के पाइप में करंट उतरने से वह चपेट में आ गया।
थोड़ी दूरी पर मौजूद उसके चाचा रामवेलास भतीजे चंद्रेश को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन भतीजे के साथ चाचा भी चिपक गए।शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह दोनों को बिजली से अलग किया। इसके बाद परिजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली ले गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि चंद्रेश राज मिस्त्री का काम करता था। जिस रास्ते से बिजली का तार उसके घर जाता था गांव के ही एक व्यक्ति ने उसका केबल पोल से उतार दिया गया था।
जिससे उसकी लाईन बंद हो गई, वह विभाग का चक्कर लगाते रहा, लेकिन बिजली विभाग ने उसकी सप्लाई नहीं जोड़ा। वह घर से कुछ दूरी पर पोखरे के पास से अपने लिए वैकल्पिक व्यवस्था से लोहे के पाइप लगाकर लाइन चला रहा था तभी यह हादसा हुआ।उप जिलाधिकारी केशरी नंदन तिवारी ने बताया कि मृतकों के परिवार से एक-एक को सफाईकर्मी की संविदा पर नौकरी दी जाएगी। मृतकों के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This