करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
# ई-रिक्शा का चार्जिंग निकालते समय हादसा
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7. मंगलवार की रात क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब एक युवक ई-रिक्शा का चार्जर निकालते समय करंट की चपेट में आ गया। चीख पुकार सुनकर जब तक परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक युवक गंभीर रुप से झुलस चुका था।उक्त गांव निवासी आशुतोष सिंह उर्फ संतोष (35) पुत्र शोभनाथ सिंह रात में अपने ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगाया था।

आधी रात के समय नींद खुलने पर चार्जर निकालने की कोशिश की। बताया जाता है कि चार्जर निकालते समय तेज झटका लगा। प्लग पकड़कर निकालने का प्रयास किया, तभी वह करंट की चपेट में आ गए।परिजनों व ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बिजली के प्रवाह से अलग किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक परिवार के भरण-पोषण के लिए ई-रिक्शा चलाते थे। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। हादसे के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा।








