काशी द्वार योजना को रद्द कराने के लिए कफन के साथ किसानों ने की बैठक
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
काशी द्वार योजना रद्द करने के लिए रविवार को किसानों की एक बैठक मानापुर स्थित चौरा माता मंदिर के परिसर में हुई। जिसमें सिर पर कफन बांधकर बैठक में किसानों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान नेता फतेह नारायण सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहाकि सरकार आपकी जमीन को जबरदस्ती नहीं ले सकती।

किसान नेता रामजी सिंह ने कहा जब तक काशी द्वार योजना को रद्द नहीं करा लेते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही संतोष पटेल ने कहा सरकार किसानों को उजाड़कर मॉडल शहर बनाना चाह रही है। हम तो सरकार से यही मांग करेंगे कि अगर विकास करना है तो हर गांव को मॉडल गांव बनाया जाए। जिससे गांव का पूरा विकास होगा।

काशी द्वारा योजना को रद्द करने के लिए वर्षों से किसान आंदोलनरत हैं, इसी को लेकर आज पुनः बैठक कर किसानों को आंदोलन में भागीदारी करने को कहा।इस दौरान गिरधारी पटेल, शिव शंकर शास्त्री, लक्ष्मण प्रसाद, रामजी सिंह, जोखन, राजनाथ पटेल, बचाऊ राम, अच्छेलाल, राम केवल, राजेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।








