किक बॉक्सिंग लीग में पूजा पटेल का शानदार प्रदर्शन, गोल्ड मेडल पर किया कब्जा
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
जम्मू-कश्मीर में आयोजित खेलो इंडिया वूमेन किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन 22 से 25 जनवरी तक जम्मू विश्वविद्यालय में संपन्न हुए प्रतियोगिता में पिंडरा ब्लॉक के पश्चिमपुर (अहरक) की रहने वाली खिलाड़ी पूजा पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 52 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

पूजा पटेल ने सेमीफाइनल मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की खिलाड़ी को पराजित किया, वहीं फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पूजा का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली और दमदार रहा। इस शानदार जीत के साथ पूजा पटेल का चयन आगामी नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हुआ, जो चेन्नई में आयोजित होने वाली है। उनकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दिखी। खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों ने पटेल की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी।








