किन्नर और उसके मुंहबोले भाई की हत्या
कानपुर।
तहलका 24×7
रक्षाबंधन की रात कानपुर शहर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई।हत्यारों ने घर में लूटपाट भी की। घर में रहने वाली एक किन्नर और उसके मुंहबोले भाई की हत्या करके दीवान में ठूंस दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो शवों से बदबू आ रही थी। माना जा रहा है, कि हत्या कुछ दिन पहले की गई होगी, क्योंकि मृतका का मोबाइल 4 दिन से बंद था। उसके घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस टीम ने मौके पर जांच में जुटी है।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वारदात कानपुर दक्षिण के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में खाड़ेपुर की है।डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखकर मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाया और साक्ष्य इकट्ठे किए। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरु कर दिए हैं। पुलिस का दावा है, कि जल्द ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी गुड्डी ने बताया कि उनकी बेटी काजल (25) करीब एक महीने पहले ही रिटायर्ड फौजी के घर किराए पर रहने के लिए पहुंची थी।

काजल धीरे-धीरे अपना सामान शिफ्ट कर रही थी। किसी को नहीं पता था कि अचानक ऐसी वारदात हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने भाई के बेटे देव (12) को गोद लिया था। काजल कानपुर में रह रही थी और भाई भी उसके पास रहकर पढ़ाई कर रहा था। काजल ने भाई का छठवीं कक्षा में प्रवेश कराया था।

दोनों की हत्या कर दी गई। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को बताया कि काजल से मिलने के लिए अक्सर गोलू व आकाश नाम के दो युवक आते थे। अब पुलिस ने इन्हें तलाशना शुरु कर दिया है। डीसीपी साउथ श्री चौधरी का कहना है कि युवकों से पूछताछ करेंगे, शायद उससे हत्या का कोई सुराग मिल जाए। काजल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। परिजनों ने बताया कि काजल का मोबाइल 4 दिन से स्विच ऑफ था।








