क्राफ्ट कंपटीशन में टीम आयुष ने मारी बाजी
# जेसीआई शाहगंज संस्कार ने सेंट जांस स्कूल सबरहद में आयोजित किया कार्यक्रम
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7. व्यक्तित्व विकास की अंतर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई की स्थानीय इकाई शाहगंज संस्कार द्वारा क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित सेंट जांस स्कूल में मंगलवार को क्राफ्ट कंपटीशन का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कक्षा नौ से बारह तक के छात्रों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में चार-चार छात्रों की कुल 25 टीमें बनाई गई। जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार करके अपनी कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित मोबाइल फोन के साथ प्रोजेक्टर तैयार करके टीम आयुष ने पहला स्थान अपने नाम किया। वेस्ट मैनेजमेंट का प्रोजेक्ट बनाकर सुरभि की टीम दूसरे स्थान पर रही।

वहीं रौनक की टीम ने राकेट लांचर और विराट की टीम ने फोकस एक्सरसाइज पर प्रोजेक्ट बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।संस्था के द्वारा स्थान प्राप्त टीम को ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, वहीं सभी प्रतिभागी टीमों को प्रमाण पत्र दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर लिम्सी ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष गुलाम साबिर, अध्यक्ष बिजेंद्र अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष मो. सरफराज, मिन्हाज एराकी आदि रहे। कार्यक्रम संयोजक विनायक गुप्ता रहे।








