34.1 C
Delhi
Wednesday, May 22, 2024

गाजीपुर : मार्क ड्रिल कर आपदा में बचाव की दी गयी जानकारी

गाजीपुर : मार्क ड्रिल कर आपदा में बचाव की दी गयी जानकारी

खानपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
          क्षेत्र के गौरी स्थित जसवंत राय इंटर कॉलेज पर गुरुवार की सुबह आपदा में बचाव कार्यक्रम के तहत बाढ़ मित्रो ने मार्क ड्रिल कर बाढ़ में बचाव के तौर तरीके को समझाया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सैदपुर पुष्पेंद्र पटेल, तहसीलदार सैदपुर आशीष कुमार, नायब तहसीलदार आशीष सिंह व सीडीपीओ सैदपुर सोनम सिंह, वेटेरनरी मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुनील शुक्ला समेत दर्जनों लेखपाल मौके पर उपस्थित रहें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गौरी स्थित जसवंत राय इंटर कॉलेज पर गुरुवार की सुबह आपदा में बचाव कार्यक्रम के तहत मार्क ड्रिल कार्यक्रम के तत्वाधान में बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों का मॉक ड्रिल के माध्यम से अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान यमुना नदी में डूब रहे दो लोगों और उनके दो मवेशियों को रेस्क्यू करने का सफल प्रदर्शन भी किया गया।उपजिलाधिकारी सैदपुर डॉ. पुष्पेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित अभ्यास से पहले गौरी स्थित जसवंत राय इंटर कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई।
इसे तहसीलदार सैदपुर आशीष कुमार, नायब तहसीलदार आशीष सिंह, सीडीपीओ सैदपुर सोनम सिंह, पशु पालन विभाग से मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुनील शुक्ला, लेखपाल जया सिंह, अनुराग मिश्रा, रमेश पांडेय, अमित सिंह, पवन व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता नें संबोधित किया। बताया कि बाढ़ के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कैसे काम करता है। कहा कि पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने के कारण हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़ा जाता है तो नदियों व नहरों में अचानक क्षमता से अधिक पानी आने पर आसपास काम करते हुए कोई व्यक्ति बाढ़ के तेज बहाव में बह जाता है तो उसे किस तरह निकालना है। यह मॉक ड्रिल के माध्यम से दिखाया गया।

# मार्क ड्रिल के तहत दो लोगो बाढ़ में बचाने का किया गया प्रदर्शन 

मॉक ड्रिल के माध्यम से दो लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया गया।माक ड्रिल के दौरान अनाउंसमेंट कर बताया गया कि बाढ़ आने पर बढ़ते नदी के जलस्तर में अगर कोई फंस गया तो उसे बाढ़ मित्र कैसे बचाये, जिस पर बाढ़ मित्रो ने लाइफ जैकेट पहन दो लोगों को बाहर निकाल उन्हें स्ट्रेचर पर लेकर डाक्टरों की टीम तक लें जाया गया। जहां पहले से सतर्क चिकित्सा विभाग की टीम ने दोनों लोगों को बेहोशी की हालत में स्ट्रेचर पर लिया और कुछ ही दूरी पर बाढ़ चिकित्सा शिविर में ले गए, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस प्रदर्शन को देखने के लिए विद्यालय पर ग्रामीणों की काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37455484
Total Visitors
669
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिख दंगा मामले में टाइटलर की ओर से आरोप तय करने पर दलीलें हुई पूरी

सिख दंगा मामले में टाइटलर की ओर से आरोप तय करने पर दलीलें हुई पूरी नई दिल्ली।  तहलका 24x7       ...

More Articles Like This