घर की बड़ेरी से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला युवक का शव
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के चिलबिली गांव में मंगलवार देर शाम घर की बड़ेरी से स्टाल के सहारे संदिग्धावस्था में एक अट्ठाइस वर्षीय युवक का शव लटका मिला। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका लोगों द्वारा जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी रही।बताया जा रहा है कि गांव निवासी राम बुझारत का अट्ठाइस वर्षीय बेटा राम सेवक खाड़ी देश दुबई में कमाता था।लगभग एक माह पूर्व वह घर आया हुआ था।

सूत्रों की मानें तो उसका पत्नी शशिप्रभा से आए दिन विवाद हुआ करता था। इसी सिलसिले में दो तीन दिन पूर्व थाने में हुई शिकायत पर पुलिस मामले में हस्तक्षेप भी की थी। इसी बीच मंगलवार देर शाम संदिग्धावस्था में घर की बड़ेरी से स्टाल के सहारे संदिग्धावस्था में उसका शव लटका मिला। परिजनों को जानकारी तब हुई, जब उसकी मां रमरत्ती देवी भोजन लेकर उसके कमरे में गईं। बेटे को लटका देख दहाड़े मारकर वह रोने लगी। देखते ही देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा सा लग गया।

घटना वाले दिन भी मृतक का फोन पर मायके गई पत्नी से विवाद होना चर्चाओं में रहा।फिलहाल मृतक की मौत के बाद से सात और चार वर्षीय बेटे क्रमशः उत्कर्ष और अभी के सिर से पिता का साया उठ गया। घटना को लेकर लोगों द्वारा तमाम तरह की चर्चाएं रही। मृतक अपने माता-पिता की चार संतानों में सबसे छोटा था। इस बाबत थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने मौके पर अपने को बाहर होना बताया गया।








