17.1 C
Delhi
Saturday, November 22, 2025

घायल कुत्ते को लेकर फिल्म अभिनेता पहुंचे पालीवाल पेट्स क्लीनिक

घायल कुत्ते को लेकर फिल्म अभिनेता पहुंचे पालीवाल पेट्स क्लीनिक

शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
             मूल रुप से जनपद निवासी और फिल्म इंडस्ट्री में जॉली एलएलबी और अपहरण दो जैसी लोकप्रिय फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नीरज मिश्रा शनिवार देर रात अचानक नगर के पालीवाल पेट्स क्लीनिक एण्ड सर्जिकल सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने घायल हो गए पालतू डाग के पैर की सर्जरी करवाई।फिल्मी जगत के जाने माने अभिनेता को अचानक अपने बीच पाकर सभी लोग हैरत में रहे।
गौरतलब हो कि फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक की भूमिका निभाने वाले नीरज मिश्रा वर्तमान में मुम्बई से घर आए हुए हैं। शनिवार को उनका पालतू डॉग कार के नीचे आ जाने से घायल हो गया। जिसमें उसका दाहिना पैर दो जगह से टूट गया। मामले में लोगों से बेहतर उपचार हेतु पालीवाल पेट्स की जानकारी होते ही वे देर रात अपने सहयोगी धीरू सिंह के साथ क्लीनिक पर पहुंचे।
जहां फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता को अचानक अपने बीच पाकर लोग हैरत में थे, वहीं डा. आलोक सिंह पालीवाल ने सर्जरी के माध्यम से बोन पिनिंग कर डॉग का सफल उपचार किया। बोन पिनिंग के बाद डॉग को राहत में देख उन्होंने चिकित्सक के प्रति आभार जताया। फिल्मी पर्दे पर दिखने वाले अभिनेता को अपने बीच पाकर कृष्णा प्रजापति, राहुल राज मिश्र, पंकज सिंह, राजेश चौबे समेत लोग हैरत में रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This