चोरी की मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
पुलिस ने पटैला बाजार से चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बाइक बरामद कर सीज कर दी।
सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी अमन गौतम एक दिसंबर की शाम सात बजे पटैला बाजार में दुकान से खरीदारी कर रहे थे। बगल में रखा उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था।

अमन गौतम की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी। थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया उप निरीक्षक रवि प्रकाश सिंह व हमराहियों ने शनिवार को मिले सुराग पर सुल्तानपुर भोकरा मार्ग से पल्सर बाइक सवार दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। तलाशी में उनके पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपित खुटहन थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी चंद्रभान यादव उर्फ करिया व सरपतहां थाना के लखरईया गांव निवासी गोलू यादव उर्फ सचिन ने मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने बाइक सीज कर आरोपितों का चालान कर दिया।








