छठ पूजा: डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्ध्य
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सोमवार की शाम नगर में छठ पर्व का उल्लास चरम पर दिखाई दिया। घास मंडी चौक के पास स्थित बौलिया मंदिर पोखरे सहित नगर के अन्य घाटों पर व्रती महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव व विधि-विधान के साथ डूबते सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया।सूर्य उपासना के इस महापर्व पर सुबह से ही घाटों पर साफ-सफाई और सजावट का काम जारी रहा। शाम होते-होते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

बौलिया मंदिर परिसर में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे थालों में फल, फूल, दीप और दूध से सूर्य देव को अर्ध्य दिया। आरती और गीतों के बीच वातावरण धार्मिक आस्था से गूंज उठा। व्रती महिलाओं ने कहा कि यह पर्व परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु के लिए किया जाता है। अर्ध्य के दौरान महिलाओं के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे, श्रद्धा से पूजा-अर्चना में सहभागी बने।

बौलिया मंदिर के अलावा नगर के अन्य पोखरों और तालाबों, जैसे पुरानी बाजार, जलालपुर रोड और बुढ़वा बाबा पोखरे पर भी श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को नमन किया।व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल और स्वयंसेवक युवाओं की तैनाती रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।








