जलसे में दिया अमन और इंसानियत का पैगाम
# मौलाना अब्दुल बारी फ़ारूकी, मौलाना सलमान ने समाज सुधार पर दी सीख, भारत की सलामती की मांगी दुआ
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के इराकियाना मोहल्ला स्थित महताब अहमद के मैदान में तहफ्फुज-ए-अकायद इस्लाहे मुआसरा के बैनर तले एक बड़े जलसे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। पूरी रात धार्मिक माहौल में अमन, भाईचारे और समाज सुधार का संदेश गूंजता रहा।

जलसे को संबोधित करते हुए लखनऊ से आए मौलाना अब्दुल बारी फारूकी और बाराबंकी के मौलाना सलमान ने दीन और हदीस की रौशनी में इंसानियत, नैतिकता और सामाजिक एकता को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उलेमाओं ने कहा कि “इंसान को इंसान बनाना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।” वक्ता द्वय ने भारत के लोगों की सलामती, खुशहाली और अमन-चैन के लिए दुआ की। संचालन मौलाना महबूब ने किया।

कार्यक्रम आयोजक मो. असलम और महताब अहमद ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देने और लोगों को जोड़ने का काम करते हैं।इस मैके पर मौलाना तक़ीउद्दीन, मौलाना सालेह, मौलाना महबूद, हाफिज आदिल, सुलेमान, शमशाद अहमद, एजाज अली, मो. अहमद, गुलाम साबिर सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।








