जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में रविवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 120 पूर्व छात्र विद्यालय पहुंचे और अपने छात्र जीवन की यादों को ताजा करते हुए कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों को उनके विद्यालय से जोड़ना, वर्तमान विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करना तथा शिक्षा व जीवन मूल्यों पर सार्थक संवाद स्थापित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व छात्रों के स्वागत से हुई। इसके बाद विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह-गीत, अनुभव-साझा सत्र तथा रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। पूर्व छात्रों ने विद्यालय परिसर, कक्षाओं, छात्रावासों और खेल मैदानों को देखकर अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कीं। विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए पूर्व छात्रों ने अपने जीवन का अनुभव, संघर्ष और उपलब्धियों को साझा किया, जिससे विद्यालय के बच्चों को नई प्रेरणा मिली।

कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए म्यूज़िकल चेयर, टग ऑफ वॉर सहित कई खेल गतिविधियां भी कराई गईं, जिनमें पूर्व छात्र और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। प्राचार्य नागेश कुमार मिश्रा ने पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय की वास्तविक पहचान उसके पूर्व छात्रों की उपलब्धियों से होती है। ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ करते हैं बल्कि विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं।

पूर्व छात्रों ने मंच से अपने विचार रखते हुए शिक्षक तथा विद्यालय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।इस दौरान विशिष्ट पूर्व छात्र राज्य स्तर पर कथक नृत्य प्रस्तुत करने वाले आशुतोष सिंह विशेष रूप से शामिल हुए जो अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में कनक पाण्डेय ने सभी पूर्व छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।








