जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 60 फीसदी छात्रों ने दी परीक्षा
पिंडरा, जौनपुर।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जनपद के 21 केंद्रों पर परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा में 60 फीसदी छात्र छात्राएं शामिल हुए।प्रवेश परीक्षा शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक यानी 2 घण्टे चली। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा में कुल पंजीकृत 8511 के सापेक्ष 5109 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।

60 फीसदी से अधिक छात्र शामिल हुए। प्राचार्य नागेश मिश्रा ने बताया कि 80 सीटों के लिए जनपद के सभी 21 केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। एसडीएम प्रतिमा मिश्रा, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, को आर्डिनेटर आरए यादव, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्था को देखा।








