जिलाधिकारी के हाथों हुआ काव्य संग्रह जीवन उमंग का विमोचन
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के सुइथाकला गांव में रविवार को एक निजी कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रदीप कुमार दूबे द्वारा रचित काव्य संग्रह “जीवन उमंग” का विमोचन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के हाथों हुआ। इस दौरान उपस्थित तमाम गणमान्य लोगों ने डॉ दूबे को बधाई दी।

डॉ. दूबे के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति दी। शुभारंभ रचनाकार द्वारा मंगलाचरण का कविता पाठ कर किया गया।तत्पश्चात आयोजक द्वारा मुख्य अतिथि समेत कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

जिलाधिकारी ने डॉ. दुबे की लेखनी की सराहना करते हुए अमरत्व के लिए साहित्य का सृजन करना सर्वश्रेष्ठ बताया। उन्होंने कहा कि रचनाकार अपने विचारों के माध्यम से आम लोगों के मानस पटल पर सदैव बना रहता है। गांव में इस तरह के आयोजन के लिए उन्होंने लोगों को गुरूकुल की याद दिलाते हुए लोगों को प्रकृति के साथ जीने की सीख दिया।

वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने अपने वक्तव्य में रचनाकार की सराहना की। इसी बीच शिक्षिका ज्योतिबाला और डॉ. दुबे ने स्वरचित कविता का पाठ कर सभी का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम का समापन रुप सेवा संस्थान के अध्यक्ष पं. रामकृष्ण तिवारी के अध्यक्षीय उद्बोधन से हुआ।

तत्पश्चात आयोजक रचनाकार ने पत्रकारों को भी कलम और डायरी देकर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह, विनय तिवारी, डा. आलोक सिंह पालीवाल, रामदयाल द्विवेदी, सुरेश पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन शिक्षक, कवि व गीतकार राहुल राज मिश्र ने किया।








