30.1 C
Delhi
Friday, June 28, 2024

जेसीबी और ट्रैक्टर के जरिए हो रही खुदाई, कागजों पर मनरेगा कार्य

जेसीबी और ट्रैक्टर के जरिए हो रही खुदाई, कागजों पर मनरेगा कार्य

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान 
तहलका 24×7
                क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव में जेसीबी से तालाब की खुदाई और ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी ढुलवाने का वीडियो सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने तालाब की सफाई के नाम पर हजारों ट्राली मिट्टी जेसीबी से खोदवाई और उसे बेच दिया। प्रधान द्वारा शासन को गलत सूचना दी गई कि यह कार्य श्रमदान के जरिए हुआ। ग्रामीणों ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक ताखा पश्चिम गांव स्थित तालाब का रकबा 12 बीघा है। आरोप है कि तालाब को जेसीबी से खोदा जा रहा है और प्रति दिन तकरीबन 1000 ट्राली मिट्टी बेच दी जा रही है। खोदाई का ज्यादातर काम देर रात में हो रहा ताकि शासन को अनियमितता की भनक न लगे।
आरोप है कि ग्राम प्रधान पति बांके राजभर के आदेश पर जेसीबी मालिक हीरा लाल राजभर, ट्रैक्टर मालिक फूलचंद राजभर, कोमू यादव, शिवकुमार यादव और रिजवान अहमद ने खोदाई के इस काम को अंजाम दिया। रोजाना तीन जेसीबी और लगभग 50 ट्रैक्टर अवैध खुदाई में लगे हैं।
बता दें कि प्रधान पति ने अभिलेखों में श्रमदान करके तालाब खोदाई का कार्य दिखाया गया था, जबकि इसमें ना ही कोई श्रम दान किया गया और न ही कभी मनरेगा मजदूर खुदाई कार्य में लगे। फिलहाल धड़ल्ले से चल रहे इस अवैध कार्य का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ट्विन टॉवर सरीखे प्रदेश के हर जिले में हैं हजारों अवैध भवन 

ट्विन टॉवर सरीखे प्रदेश के हर जिले में हैं हजारों अवैध भवन  # उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होटल...

More Articles Like This