13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

जौनपुर : अब्दुल कलाम देश के युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्रोत- अजीत सिंह

जौनपुर : अब्दुल कलाम देश के युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्रोत- अजीत सिंह

# भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की मनाई गई जयंती

केराकत। 
विनोद कुमार 
तहलका 24×7 
        तहसील क्षेत्र अंतर्गत तराव गांव में शनिवार की देर शाम पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन के नाम से मशहूर भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान समाजसेवी अजीत सिंह मिसाइल पर पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ पुष्प अर्पित किया।
इस दौरान अजीत सिंह ने बताया कि मिसाइल मैन के जन्मदिन पर उनके द्वारा निर्मित ब्रम्होश मिसाइल डेमो के सामने खड़े होकर जन्मदिन मनाना गौरवान्वित महसूस करवाता है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया और उन्हें ‘पीपुल्स प्रेसिडेंट’ भी कहा गया। इसके अलावा कलाम ने भारत के दो प्रमुख अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनों- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ काम किया था। अग्नि मिसाइल और पृथ्वी मिसाइल का सफल परीक्षण का श्रेय भी कलाम को ही जाता है। उनकी देख-रेख में भारत ने 1998 में पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था। अब्दुल कलाम को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया हम लोगो के लिए प्रेरणास्रोत है। देश उन्हे युगों युगों तक याद करेगा।
गौरतलब हो कि तरांव गांव के सर्वेश चन्द के द्वारा ब्रह्ममोश मिसाइल का डेमो बनाया गया है जिसकी चर्चा जनपद में ही नहीं अपितु देश के कोने कोने में हो रही है। सर्वेश चंद के बुलंद हौसलों को हर कोई सलाम कर रहा है क्षेत्र में उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है। सर्वेश चंद ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को मैं अपना आदर्श मानता हूं उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैने ब्रह्ममोस मिसाइल का डेमो बनाया है। इस अवसर पर सुजीत सिंह, सर्वेश चंद, प्रिंस सहगल, जयकेश भास्कर, रिंकू कुमार, इंद्रेश भास्कर समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This