41.7 C
Delhi
Friday, May 17, 2024

जौनपुर : अमृत योजना के तहत जगदीशपुर अकबर बना पहला संतृप्त गांव

जौनपुर : अमृत योजना के तहत जगदीशपुर अकबर बना पहला संतृप्त गांव

# 650 घरों तक पहुंचा पाइप लाइन से पानी

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                   अमृत योजना के तहत जिला मुख्यालय से सटे करंजाकला ब्लॉक के जगदीशपुर अकबर गांव में हर घर जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचा दिया गया। योजना के तहत इस गांव के 650 घरों में पाइप लाइन से पानी पहुंचाया गया है। पहले गांव के रूप में संतृप्त होने पर बुधवार को गांव में जल महोत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया।पेयजल परियोजना के निर्माण की लागत 233.34 लाख की लागत से शुरू की गई। इसके लिए 10.50 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई गई। ओवरहेड टैंक की बनाई गई। एक नलकूप, एक पम्प हॉउस, एक स्टाफ क्वार्टर बनाया गया है।

साथ ही 700 फीट नीचे से पानी की बोरिंग कराई गई है, जिसके द्वारा कुल 650 घरों को संतृप्त किया गया है। अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जगदीशपुर अकबरजिले का पहला गांव है, जहां पर प्रत्येक घर नल से संतृप्त किया गया है। वहीं, कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि अमृत योजना के तहत हर घर जल का बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इससे हमें स्वच्छ जल उपलब्ध होगा। इस गांव में अमृत योजना के तहत बनी पानी टंकी से हर घर जल योजना के तहत हर घर को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस के उपलक्ष्य में जल महोत्सव का आयोजन किया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को हर घर तिरंगे अभियान के तहत आप सभी तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को और भव्य बनाएं। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनपद के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए, जिसके क्रम में तीव्र गति से हर घर जल योजना क्रियान्वित की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37398953
Total Visitors
807
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

वैदेही समिति ने मनाया सीता नवमी महोत्सव 

वैदेही समिति ने मनाया सीता नवमी महोत्सव  शाहगंज, जौनपुर। सौरभ आर्य  तहलका 24x7              सीता नवमी महोत्सव धूमधाम...

More Articles Like This