जौनपुर : आप पूरे यूपी में लड़ेंगी 403 सीट पर चुनाव- मुन्ना सिंह
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
आम आदमी पार्टी जौनपुर के द्वारा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी की पहली लिस्ट जारी हुई उस सूची में जौनपुर के 3 विधानसभा के प्रत्याशी भी घोषित किए गए।मल्हनी विधानसभा से जिया लाल प्रजापति, शाहगंज विधानसभा से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विनोद प्रजापति और जफराबाद विधानसभा से सामाजिक कार्यकर्ता मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के संस्थापक प्रदीप मिश्रा को आम आदमी पार्टी का विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया।

जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में 403 सीट पर अकेले चुनाव लड़ रही है और अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली का बिल पूरी तरफ फ्री है और पिछला बकाया उत्तर प्रदेश में 3800000 है उसको पूरी तरह माफ किया जाएगा और पूरे उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली सबको मिलेगी अब उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मजबूत विकल्प के रूप में देख रही हैइसी क्रम में अधिवक्ता बिंग के उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी ने कहा कि जबसे आदित्यनाथ योगी की सरकार आई है पूरे उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश बना कर रख दिया है। शाहगंज के विधानसभा प्रत्याशी विनोद प्रजापति ने कहा कि शाहगंज में चीनी मिल पूरी तरह बंद है।









