36.1 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

जौनपुर : कठिन परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है- इंजी. अनीश सिंह राजपूत

जौनपुर : कठिन परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है- इंजी. अनीश सिंह राजपूत

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका24×7
                   वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल एवं एस इंजीनियरिंग एकेडमी नई दिल्ली द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से “इंजीनियरिंग के बाद कैरियर के अवसर” विषय पर लाइव वेबीनार का आयोजन किया गया।
आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्र तथा एस एकेडमी के वरिष्ठ प्राध्यापक इंजीनियर अनीश सिंह राजपूत ने छात्रों को इंजीनियरिंग के उपरांत देश व विदेश में उपलब्ध विभिन्न अवसरों से परिचय कराया तथा योग्यता एवं रूचि के अनुसार अपने कैरियर की योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित कियाI श्री राजपूत जो 09 बार GATE (ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) का इम्तिहान पास कर चुके हैं तथा भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में भी 73वें स्थान पर चयनित हो चुके हैं, ने कहा कि कठिन परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
छात्रों द्वारा इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष से ही गेट एवं भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आगे उन्होंने बताया कि कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित अनेक अवसर उपलब्ध है तथा बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां सामान्य विद्यार्थियों को भी बड़े पैकेज प्रदान कर रही है। रिसर्च एवं अनुसंधान के क्षेत्र में डीआरडीओ एवं इसरो जैसी संस्थाएं वैज्ञानिक के रूप में भी इंजीनियरों का चयन करती है।
ग्रामीण क्षेत्र के हिंदी माध्यम से पढ़े विद्यार्थी बड़ी संख्या में इन कंपनियों और प्रतिष्ठानों में चयनित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के समन्वयक एवं इस वेबीनार के संयोजक डॉ संदीप कुमार सिंह ने मुख्य वक्ता का परिचय कराया तथा बताया कि आगे भी प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्रों के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाते रहेंगे I
उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया I वेबीनार में 300 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया तथा विशेषज्ञ से कैरियर के बारे में अनेक प्रश्न किए। शुभम गुप्ता, हरकेश शर्मा, अमन कुमार, ऋषिकेश यादव, मोहम्मद अजमल शाह, धीरज कुमार आदि विद्यार्थियों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। वेबीनार का संचालन एस एकेडमी के एकेडमिक प्रबंधक अंकुर गौतम ने किया तथा उनके साथ सहायक प्रबंधक गौरव सिंह ने सहयोग प्रदान कियाI

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37210856
Total Visitors
825
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वर्चस्व को लेकर बालू माफिया भिड़े, फायरिंग में दो मजदूरों की मौत

वर्चस्व को लेकर बालू माफिया भिड़े, फायरिंग में दो मजदूरों की मौत भोजपुर।   तहलका 24x7               ...

More Articles Like This