जौनपुर : दीवार के मलबे में दबकर वृद्ध घायल, गाय ने तोड़ा दम
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र में तेज हवा के साथ हो रही जमकर बरसात के चलते गुरूवार की रात चार अलग-अलग गांवों में कच्चे मकान जमींदोज हो गये। जिसमे एक बृद्धा घायल हो गयी, वहीं दूसरा घटना में एक गाय की मलवे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई।बनुआडीह गांव निवासी रमेश चंद्र दूबे स्वजनो संग मकान में सोये हुए थे। तभी बाहर की दीवार गिरने की आवाज आयी। सभी लोग बाहर भागे।









