जौनपुर : दीवार ढहने से मांँ-बेटी घायल, पेड़ की डाल से दबकर मरी गाय
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार की दोपहर तेज तूफान के साथ हुई बारिश में एक रिहायशी घर की दीवार ढह गई। मलबे में दबकर माँ और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं दूसरे गांव में छप्पर के ऊपर नीम का पेड़ गिर जाने से उसमें बंधी गाय की मौत हो गयी। घायलों की गंभीर हालत देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।









